warnika literally means ink or light. 'Ink' means a liquid that gives shape to characters. Letters make words and then words make sentences. And each sentence together make up the whole book, epic and history. That is to say that it is the varnika, with the help of which the power of words is created. The world of literature is established. Here the name of this literary e-magazine has been named 'Varnika'. The purpose of Varnika is to provide a digital platform to the worldwide movements in the Hindi literary world, to make it easy for the readers to reach the information in the form of information. To bring to light the new works being created in the field of literature. Especially bringing the works of forgotten authors in the center of discussion. To give full space to Dalit and Bahujan literature.
'वर्णिका' का शाब्दिक अर्थ है स्याही या रोशनाई. 'स्याही' यानी वर्णों को रूप देनेवाला एक तरल पदार्थ. वर्णों से शब्द बनते हैं और फिर शब्दों से वाक्य. और एक-एक वाक्य मिलकर पूरी किताब, महाकाव्य और इतिहास रच डालते हैं. कहने का तात्पर्य है कि वह वर्णिका ही है, जिसकी मदद से शब्दों की सत्ता गढ़ी जाती है. साहित्य का संसार बसाया जाता है. यहां इस इ-पत्रिका का नाम यही सोचकर 'वर्णिका' रखा गया है. वर्णिका का उद्देश्य है- हिंदी साहित्य जगत में दुनिया भर में हो रही हलचलों को एक डिजिटल मंच देकर पाठकों तक आसानी से जानकारी के रूप में पहुंचाना .राजनीति, साहित्य, कला-संस्कृति, मीडिया, आभासी दुनिया, ओपिनियन, ग्रामीण भारत से जुड़ी तमाम तरह की जानकारियां व सूचनाएं हम अपने पाठकों तक पहुंचाते रहेंगे। साहित्य के क्षेत्र में रची जा रही नयी-नयी कृतियों को प्रकाश में लाना. खासकर भुला दिए गए लेखकों की रचनाओं को विमर्श के केंद्र में लाना. दलित और बहुजन साहित्य को पूरा स्पेस देना.